Jamshedpur News :
जिले में परिवार नियोजन संबंधित कई प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने एक बैठक कर सहियाओं को कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने सहियाओं को गर्भवती महिलाओं को खोजने, उनकी जांच कराने के साथ ही परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के साथ ही गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर जांच करायें. इस दौरान विभाग के कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है