सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 13 सितंबर को, नामांकन आज से
सत्ता पक्ष रविवार को करेगा नामांकन
Jamshedpur News :
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन पत्र भरे जायेंगे. दो दिन तक चलनेवाली नामांकन प्रक्रिया रविवार की शाम सात बजे समाप्त होगी. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार मानव केडिया, महासचिव पुनीत कावंटिया के नेतृत्व वाली 11 पदाधिकारी व 30 कार्यकारिणी सदस्यों की टीम ने शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन पहुंच कर सामूहिक रूप से नामांकन पत्र प्राप्त किया. रविवार की शाम पांच बजे सभी 11 पदाधिकारी व 30 कार्यकारी सदस्य अपने-अपने नामांकन पत्र के साथ पहले बिष्टुपुर स्थित श्रीराम मंदिर जायेंगे. वहां पूजा-अर्चना के बाद जुलूस की शक्ल में पद यात्रा करते हुए बिष्टुपुर चेंबर भवन में चुनाव पदाधिकारियों के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करेंगे. चेंबर का चुनाव 13 सितंबर को होगा. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में सत्ता पक्ष को चुनौती देने के लिए टीम व्यापारी के बैनर तले प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे. टीम व्यापारी का नेतृत्व करनेवाले पूर्व पदाधिकारी सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि वे खुद चुनाव लड़ेंगे, बाकी प्रत्याशियों की भी घोषणा शनिवार-रविवार को नामांकन के साथ हो जायेगी. चेंबर के चुनाव में व्यापारियों की जगह अधिवक्ता, सीए को प्रतिनिधित्व दिया जाना उचित नहीं है. सिंहभूम चेंबर के चुनाव (2025-2027) में अध्यक्ष, महासचिव, चार उपाध्यक्ष, चार सचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक ट्रस्टी, 30 कमेटी मेंबरों समेत 42 पदों के लिए वोट डाले जायेंगे. सिंहभूम चेंबर की प्लेटिनम कमेटी के चुनाव के लिए 10-12 सितंबर से इ-वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 13 सितंबर को चेंबर भवन में 74वीं आम सभा का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद जरूरत पड़ेगी, तो वेन्यू वोटिंग भी करायी जा सकती है. चुनाव में नया अध्यक्ष चुना जाना तय है. वोटिंग के परिणाम की घोषणा भी शाम को कर दी जायेगी. आमसभा और चुनाव को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए चुनाव पदाधिकारी एवं स्क्रूटनाइजर नियुक्त कर दिये गये हैं.चुनाव कार्यक्रम (एक नजर में)
नामांकन दाखिल : 30-31 अगस्त, सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तकजांच : 2 सितंबर, शाम 7 बजे तकयोग्य उम्मीदवारों की सूची : 2 सितंबर, रात 9 बजेनामांकन वापसी की अंतिम तिथि : 3 सितंबर, शाम 7 बजे तकअंतिम उम्मीदवार सूची : 3 सितंबर, रात 9 बजेइ-वोटिंग : 10 से 12 सितंबर, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक74वीं वार्षिक आमसभा : 13 सितंबर सुबह 9:30 बजे से
चेंबर भवन में ऑन-स्पॉट मतदान : 13 सितंबर, आवश्यकतानुसारचुनाव पदाधिकारी : आरके झुनझुनवाला, पीएस सेन (अधिवक्ता), अधिवक्ता एसएन खंडेलवाल, अधिवक्ता राजेश मित्तल,स्क्रूटनाइजर : सीएपी एन शंगारी , सीएस शीतल स्वैनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

