वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल ने एसएसपी को पत्र सौंपकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. सौंपे पत्र में बताया कि 18 मई रविवार की रात उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी. पोटका प्रखंड में उनकी ओर से आरटीआई मांगने पर मामले में कहा कि समझ जाइये, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. कृतिवास मंडल ने बताया कि अक्सर वे जनमुद्दों को लेकर आवाज उठाते रहते हैं. सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में आना-जाना रहता है. मुझे अपनी जिम्मेदारी से रोकने का प्रयास किया जा रहा है. कभी भी जान-माल की क्षति पहुंचायी जा सकती है. उन्होंने अविलंब फोन पर धमकी देने वाले पर कानूनी कार्रवाई की मांग और सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है. इसकी प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक, डीसी और परसुडीह थाना को भी सौंपी है. प्रतिनिधिमंडल में कृतिवास मंडल के अलावा आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सदन ठाकुर, सचिव सुनील कुमार प्रसाद भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

