Jamshedpur news.
जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का संचालित जलापूर्ति प्रोजेक्ट का बकाया बिजली मद में 68 लाख रुपये का फंड मिला है. इसे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बकाया बिजली बिल का भुगतान बिजली कार्यालय में किया है. यह जानकारी जमशेदपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक ने दी.छुट्टी के बावजूद करनडीह बिजली कार्यालय आज खुला रहेगा
ईद की छुट्टी के बाद भी सोमवार को बिजली कार्यालय खुला रहेगा. करनडीह में एक काउंटर में उपभोक्ता बिजली बिल जमा करा सकेंगे. इसके अलावा बकाया पर बिजली कनेक्शन कटा है, उसका भी बिल जमा हो सकेगा. यह जानकारी जमशेदपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक ने दी. मानगो-1, 2 में बिजली जमा हो सकेंगे.मानगो : डिमना-1 व डिमना 2 बिजली कार्यालय खुला रहेगा
मानगो विद्युत कार्यपालक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा ने बताया कि सरकारी अवकाश के बावजूद सोमवार को डिमना-1 व डिमना 2 में बिजली कार्यालय खुला रहेगा. एपीटी मशीन पर आसानी से बिजली उपभोक्ता बिजली बिल जमा करा सकेंगे.आदित्यपुर में भी उपभोक्ता आज अपना बिजली बिल जमा करा सकते हैं
आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल के सहायक अभियंता दिलेश्वर महतो ने बताया कि आदित्यपुर स्थित आदित्यपुर 1 व आदित्यपुर 2 कार्यालय के एपीटी मशीन में बिजली उपभोक्ता सोमवार को सामान्य दिनों की भांति अपना बिजली बिल जमा करा सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

