डॉक्टर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल भेजने की धमकी देकर ट्रांसफर करवाये 13,24,131 रुपये
Jamshedpur News :
साइबर अपराधियों ने एक बार फिर शहर के तीन लोगों को अपना शिकार बनाया और कुल 20,51,755 रुपये की ठगी कर ली. तीनों मामलों में अलग-अलग तरीकों से जालसाजी की गयी. पीड़ितों की शिकायत पर साइबर थाना में मामले दर्ज किये गये हैं.डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डॉक्टर से 13.24 लाख की ठगी
आशियाना इंक्लेव निवासी डॉ. के. मजुमदार से साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 13,24,131 रुपये ठग लिये. मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने खुद को नासिक पुलिस का अधिकारी बताकर डॉक्टर को फोन किया और कहा कि उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आया है. इसके बाद उन्हें जेल भेजने की धमकी देकर डराया और झांसे में लेकर पैसे ट्रांसफर करवा लिये.टेलीग्राम पर निवेश के नाम पर दो लोगों से ठगी
दूसरी ओर, टेलीग्राम के जरिये निवेश के नाम पर दो लोगों से लाखों रुपये ठग लिये. बिष्टुपुर धातकीडीह निवासी तालिब मोहम्मद खान से साइबर अपराधियों ने टेलीग्राम चैनल पर ग्रुप बनाकर और ऑनलाइन ट्रेनिंग का झांसा देकर 2,70,224 रुपये ठग लिये. ठगों ने उन्हें लालच दिया कि वे कम पैसे लगाकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. भुइयांडीह निवासी सिद्धार्थ स्नेहल से भी टेलीग्राम पर निवेश के नाम पर 4,57,400 रुपये ठग लिये गये. ठगों ने उन्हें एक लिंक भेजकर पैसे कमाने का लालच दिया और जब उन्होंने निवेश कर दिया, तो ठगों ने नंबर बंद कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है