जमशेदपुर. आरएमएस हाई स्कूल, खूंटाडीह में आयोजित 12 दिवसीय समर कैंप गुरुवार को संपन्न हो गया. इस कैंप में कुल 110 बच्चों ने भाग लिया. कैंप में बच्चों को हैंडबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, क्रिकेट और ताइक्वांडो जैसे खेलों की ट्रेनिंग दी गयी. इसके अलावा बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों के लिए योग और जुंबा के सत्र भी आयोजित किये. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की प्राचार्या डॉ परिणीता शुक्ला मौजूद थी. खेल शिक्षक साहेब अली, शाहरुख, गुरप्रीत सिंह और अश्विनी झा की उपस्थिति ने बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित किया. इन शिक्षकों ने बच्चों को न केवल खेलों का प्रशिक्षण दिया, बल्कि उन्हें अनुशासन, टीम वर्क और खेल भावना का भी पाठ पढ़ाया. कैंप में शामिल सभी बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है