चक्रधरपुर रेल मंडल से 28 रेलकर्मी सेवानिवृत्त, समारोह में दी गयी विदाई
Jamshedpur News :
चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 28 रेलकर्मी 29 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गये. इस मौके पर महात्मा गांधी सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि डीआरएम तरुण हुरिया ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ), मेडिकल कार्ड, यात्रा पास, सेवा मेडल और बैग भेंट कर सम्मानित किया. डीआरएम हुरिया ने कहा कि रेलकर्मी रेलवे परिवार का अहम हिस्सा हैं. सेवानिवृत्ति के बाद भी वे सुविधाओं से जुड़े रहेंगे. उन्होंने सलाह दी कि सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली एकमुश्त राशि जीवनभर की कमाई है, इसलिए इसे सुरक्षित रखें और साइबर अपराधियों से सतर्क रहें. साथ ही अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने और परिवार संग सुखी जीवन बिताने की अपील की.समारोह में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. ऋषभ सिन्हा ने रेलकर्मियों की सराहनीय सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया. वहीं सहायक मंडल वित्त प्रबंधक पारुल सिंह ने धनराशि को सुरक्षित निवेश में लगाने की सलाह दी.
सेवानिवृत्त 28 रेलकर्मियों में विद्युत विभाग से 9, इंजीनियरिंग विभाग से 7, स्वास्थ्य विभाग से 2, परिचालन से 7, सुरक्षा से एक, संकेत व दूरसंचार से एक रेलकर्मी शामिल हैं.शालीमार-रंगपाड़ा दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर से
चक्रधरपुर.
दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने 08047/08048 शालीमार-रंगपाड़ा-शालीमार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 08047 शालीमार-रंगपाड़ा स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर से 3 अक्तूबर तक प्रत्येक शुक्रवार को शालीमार से शाम 5:45 बजे खुलेगी. दूसरे दिन दोपहर 1.40 बजे रंगपाड़ा पहुंचेगी. वापसी में 08048 रंगपाड़ा-शालीमार स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से 4 अक्तूबर तक प्रत्येक शनिवार को रंगपाड़ा से शाम 4:30 बजे खुलेगी. दूसरे दिन दोपहर 12:30 बजे शालीमार पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

