रविवार को रात का पारा रहा 11 डिग्री सेल्सियस
Jamshedpur News :
रविवार को शहर के लोगों को अत्यधिक सर्दी का अहसास हुआ. रात का पारा गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके साथ ही शाम में हल्की हवाएं भी चली, जिससे लोगों को अपेक्षाकृत अधिक ठंड लगी. हालांकि, शहर के लोगों को आज के बाद अगले एक सप्ताह तक ठंड से राहत मिलने वाली है. रात के साथ ही दिन का पारा भी बढ़ेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 नवंबर को रात का तापमान बढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा, जबकि दिन का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं, 20 नवंबर से अगले तीन दिनों तक दिन का तापमान बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस, जबकि रात का तापमान बढ़ कर 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा. हल्की ठंड के बाद शहर के लोगों ने हाफ जैकेट पहनना शुरू किया था, लेकिन अब उनके बदन से स्वेटर हटने की उम्मीद है. इधर, रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम था. रात का तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस से कम था. हवा में आद्रर्ता की अधिकतम मात्रा 71 प्रतिशत जबकि न्यूनतम मात्रा 56 प्रतिशत दर्ज की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

