जमशेदपुर. शिलांग के वाहिजायर स्टेडियम में जेएफसी रिजर्व व नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच खेला गया रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग का जोनल राउंड मुकाबला 2-2 गोल से ड्रॉ रहा. मैच के तीसरे मिनट में एन मेट ने गोल दागकर नॉर्थईस्ट को पहली बढ़त दिलायी. छठे मिनट में विवान ज्योति लश्कर ने गोल करते हुए जेएफसी को मुकाबले में 1-1 गोल की बराबरी दिला दी. 35वें मिनट में विवान ज्योति लश्कर ने एक और गोल करते हुए जेएफसी को मुकाबले में 2-1 के बढ़त दिला दी. जो, मैच के 52वें मिनट तक बरकार रही. 52वे मिनट नॉर्थईस्ट की लालरीनीला राल्टे ने एक बेहतरीन गोल करते हुए नॉर्थईस्ट को मुकाबले में 2-2 गोल की बरबारी दिला दी. इस ड्रॉ मैच में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. जमशेदपुर एफसी सात मैचों में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है. अब उनका सामना 22 फरवरी को दूसरे स्थान पर रहने वाली क्लासिक एफए से मैच होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है