Jamshedpur News :
भुइयांडीह सुवर्णरेखा बर्निंग घाट के पास सोमवार की देर शाम डीएसपी भोला प्रसाद की अगुवाई में सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने जुआ अड्डा संचालक कदमा उलियान टैंक रोड निवासी मिथलेश यादव को गिरफ्तार किया, जबकि उसका सहयोगी लालू भुइयां फरार हो गया. पुलिस ने जुआ अड्डा से सात हजार रुपये, बोर्ड समेत अन्य सामग्री बरामद किया. इस मामले में सीतारामडेरा थाना में पदस्थापित एसआइ अक्षय कुमार के बयान पर मिथलेश यादव, लालू भुइयां समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सीतारामडेरा थाना में पूछताछ के बाद मंगलवार को मिथलेश यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है