जेएसएलपीएस की समीक्षा बैठक में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने एवं ग्रामीण उत्पादों की ब्रांडिंग पर जोर
Jamshedpur News :
समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीडीसी अनिकेत सचान की अध्यक्षता में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने तथा ग्रामीण उत्पादों के मूल्य संवर्धन और ब्रांडिंग की संभावनाओं पर चर्चा की गयी. डीपीएम जेएसएलपीएस ने बताया कि जिले में अब तक 16,612 स्वयं सहायता समूह गठित किये जा चुके हैं, जिनमें वर्ष 2024-25 के दौरान 300 नये समूहों को जोड़ा गया है. बैठक में वित्तीय समावेशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि जिन 1,097 समूहों का बैंक लिंकेज नहीं हो पाया है, उनकी सूची तैयार कर रिपोर्ट दें. आरसेटी के माध्यम से वर्ष 2024-25 में विभिन्न ट्रेडों में 1,150 के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 1,040 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है. डीडीसी ने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण स्थानीय मांग और युवाओं की रुचि के अनुरूप कराया जाये तथा उन्हें स्वरोजगार के लिए ऋण भी उपलब्ध कराया जाये.दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के अंतर्गत 18 से 35 वर्ष के युवाओं का सर्वेक्षण 19 अप्रैल तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विभिन्न विभागों को समन्वय स्थापित कर ग्रामीण उत्पादों की ब्रांडिंग एवं बाजार विस्तार के लिए ठोस पहल करने पर बल दिया गया. बैठक में डीपीएम जेएसएलपीएस सुजीत बारी, जिला प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

