12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. वंदेभारत ट्रेन की पहली महिला लोको पायलट रितिका तिर्की को राष्ट्रपति ने दिया निमंत्रण

26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस की शाम राष्ट्रपति भवन में होने वाले एट–होम रिसेप्शन में शामिल होंगी

Jamshedpur news.

वंदेभारत ट्रेन की पहली महिला लोको पायलट 27 वर्षीय रितिका तिर्की ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस की शाम राष्ट्रपति भवन में होने वाले एट–होम रिसेप्शन में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है. सहायक डाक अधीक्षक (पश्चिमी) परीक्षित सेठ की देख-रेख में डाकिया द्वारा उक्त निमंत्रण पत्र को रितिका तिर्की के घर पहुंचकर उन्हें सौंपा.

देश की पहली आदिवासी महिला सहायक लोको-पायलट बनने का गौरव हासिल

झारखंड की 27 वर्षीय रितिका तिर्की, जो जुगसलाई में रहती हैं, वंदे भारत एक्सप्रेस की सहायक लोको-पायलट के रूप में देश की पहली आदिवासी महिला बनने का गौरव हासिल की हैं. रितिका तिर्की ने अपने कठिन परिश्रम और संकल्प के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है, जो न केवल उनके परिवार और झारखंड के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे देश की महिलाओं के लिए एक मिसाल है. रितिका तिर्की, एक महिला लोको पायलट हैं, जो भारतीय रेलवे के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाती हैं. रितिका टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस में असिस्टेंट लोको पायलट के रूप में काम करती हैं. यह ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है. प्रधानमंत्री मोदी ने 15 सितंबर को छह नयी वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया था. रितिका तिर्की को वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेन चलाने का मौका मिला था.

पहले मालगाड़ी और यात्री ट्रेनें चलायीं, फिर मिला वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का मौका

रितिका तिर्की ने 2019 में दक्षिण पूर्व रेलवे (एसइआर) के चक्रधरपुर डिवीजन में शंटर के रूप में अपनी रेलवे यात्रा शुरू की और बाद में मालगाड़ी और यात्री ट्रेनें चलायी. इसके बाद रितिका को सीनियर सहायक लोको पायलट के पद पर प्रमोशन के बाद उन्हें वंदे भारत एक्सप्रेस के ऑपरेटिंग में असिस्ट करने का मौका मिला. रितिका झारखंड की रहने वाली हैं और एक सामान्य परिवार से आती हैं. रितिका के परिवार में उनके माता-पिता और उनके चार भाई-बहन हैं. रितिका ने अपनी स्कूली शिक्षा रांची से पूरी की. उन्होंने रांची के बीआइटी मेसरा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. उनकी पहली पोस्टिंग धनबाद डिवीजन के अंतर्गत चंद्रपुरा, बोकारो में हुई. साल 2021 में रितिका का तबादला टाटानगर हो गया. साल 2024 में उन्हें सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर पदोन्नत कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel