गोलमुरी और बर्मामाइंस के रेलवे की जमीन भी खाली कराने की योजना
Jamshedpur News :
टाटानगर समेत आसपास से अतिक्रमण हटाने की तैयारी की गयी है. इसको लेकर कई लोगों को नोटिस दिया गया है. नोटिस के बाद हड़कंप मच गया है. इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी आरपीएफ की मदद से अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर 10-15 दिनों में जमीन खाली करने की चेतावनी दे रहे हैं. लोको कॉलोनी में सिक लाइन, सलगाझुरी में नयी रेलवे लाइन और परिचालन सिस्टम, जबकि करनडीह में गुमटी निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाया जायेगा. करनडीह के बादामपहाड़ रोड पर मकान व दुकानों को हटाने का नोटिस जारी किया गया है. वहीं, टाटानगर स्टेशन री-डेवलपमेंट को लेकर कीताडीह, खासमहल, बागबेड़ा और जुगसलाई रोड के अतिक्रमण चिह्नित किये गये हैं. योजना लागू होते ही इन स्थानों पर बुलडोजर चलाया जायेगा.लीजधारी दुकानों और ट्रैफिक कॉलोनी पर भी असर
रेलवे ने लीजधारी दुकानों को हटाने का आदेश भी जारी किया है. वहीं ट्रैफिक कॉलोनी के कई क्वार्टर भी तोड़े जायेंगे. कीताडीह में अफसर क्वार्टर निर्माण के लिए एक बार अतिक्रमण हटाया गया था. गोलमुरी और बर्मामाइंस में भी रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण है, जिसका सर्वे इंजीनियरिंग विभाग कर रहा है. मुख्यालय से आदेश मिलते ही सभी अवैध निर्माणों पर कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है