एडीसी ने की जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक
Jamshedpur News
: पूर्वी सिंहभूम एडीसी भगीरथ प्रसाद ने डाकिया योजना में चिह्नित जिले के 5,131 आदिम जनजाति परिवारों को ससमय राशन पहुंचाने का निर्देश दिया. यह निर्देश सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में दिया. बैठक में विभागीय योजनाओं एवं खाद्यान्न वितरण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी. पीएमजीएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में 99.6 प्रतिशत निस्तारण दर को शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया, साथ ही चना दाल, चीनी, नमक वितरण में भी शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये. जबकि जिन राशन कार्डधारियों या उनके परिजनों ने इ-केवाइसी नहीं कराया है, उन्हें ऑनलाइन माध्यम से इ-केवाइसी कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया. इससे पूर्व घंटाभर चले बैठक में धान अधिप्राप्ति योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत राशन उठाव एवं वितरण, झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना, नवीन राशन कार्ड वितरण, नमक-चीनी-चना दाल वितरण, राशन कार्डधारियों का इ-केवाइसी, पीएमजीएस पोर्टल पर लंबित मामलों आदि की विस्तृत समीक्षा कर पदाधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिये.साथ ही अयोग्य राशन कार्डधारियों को चिह्नित करने की कार्रवाई करने को कहा. जबकि गोदाम निर्माण कार्य को आगामी 15 जनवरी तक पूर्ण करने का लक्ष्य दिया. बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुलजी आनंदजी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जुल्फिकार अंसारी, सभी एमओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

