18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. होली के दौरान सभी चौक-चौराहों में दंडाधिकारी और पुलिस बल की निगरानी में होगी नाकाबंदी

होली एवं रमजान के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, सुझावों एवं समस्याओं पर समुचित कार्रवाई को लेकर किया गया आश्वस्त

Jamshedpur news.

सिदगोड़ा टाउन हॉल में बुधवार को होली एवं रमजान पर्व को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाये जाने को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को अपेक्षाओं से अवगत कराया गया तथा शांति समिति के सदस्यों से उनके सुझावों को सुना. होली एवं रमजान पर्व में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 13 सुपर जोन बनाकर प्रशासनिक इंतजाम किये गये हैं. सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर साकची थाना परिसर में जिला कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा. सभी बीडीओ, सीओ को अपने क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों में 24 गुणा 7 एंबुलेंस, आवश्यक जीवन रक्षक दवा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिले के सभी थाना क्षेत्रों को जोनवार बांटते हुए सुपर जोनल एवं जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बैठक में सीजीपीसी के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, कमलजीत कौर गिल, अरुण सिंह, ललन यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

उपायुक्त व एसएसपी ने युवा वर्ग को सचेत रहने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह का भ्रामक खबर दूसरों को फॉरवर्ड नहीं करेंगे. सभी चौक चौराहों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की निगरानी में नाकाबंदी रखेंगे. अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए सोशल मीडिया पर किसी भी कंटेट को जिम्मेदारी एवं समझदारी से अपलोड करेंगे. मिठाई व रंग में मिलावटखोरी पर नकेल कसने के लिए फूड सेफ्टी ऑफिसर, अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को उन्होंने निर्देशित किया. एसएसपी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. सभी संवेदनशील धार्मिक स्थलों, चौक-चौराहों को चिह्नित किया गया है, जहां दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती रहेगी. जबरदस्ती किसी रंग नहीं लगाने कीअपील करते हुए एसएसपी ने कहा कि सामने वाले की भावनाओं का उचित सम्मान किया जाना जरूरी है.

होली के दिन रहेगा ड्राइ डे

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि होली के दिन ड्राई डे रहेगा. सोशल मीडिया माध्यम से किसी भी तरह का फेक न्यूज आपके पास आए, तो सबसे पहले नजदीकी थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ, एसडीओ या जिला स्तर के पदाधिकारियों के स्तर से उसकी सत्यता की पुष्टि होने पर ही दूसरों को फॉरवर्ड करें. उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने में शांति समिति के सदस्यों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, प्रशासन की भावनाओं से समाज के लोगों को अवगत कराएं तथा विधि व्यवस्था संधारण में प्रशासन का सहयोग करें. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एसपी रुरल ऋषभ गर्ग, एसपी सिटी कुमार शिवाशीष, एडीसी भगीरथ प्रसाद, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी कृष्ण कुमार, डीपीआरओ पंचानन उरांव, सभी बीडीओ, सीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी तथा अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें