Jamshedpur News :
आगामी रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क है. शुक्रवार को एसएसपी किशोर कौशल ने टाइगर मोबाइल, पीसीआर और सादे लिवास में तैनात किये जाने वाले पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एसएसपी ने कहा कि जुलूस के दौरान सभी पुलिसकर्मी पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम, संबंधित थाना और वरीय अधिकारियों को दें. उन्होंने बताया कि सादे लिवास में पुलिसकर्मी भीड़ में शामिल होकर निगरानी रखेंगे, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके. इस अवसर पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. ब्रीफिंग के बाद एसएसपी और सिटी एसपी कदमा थाना पहुंचे और वहां से रानीकुदर होते हुए शास्त्रीनगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. इधर, एसएसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शुक्रवार शाम पुलिस ने पैदल गश्ती की और आम नागरिकों से रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है