Jamshedpur news.
नशीली दवा की अवैध बिक्री के मामले में पुलिस उलीडीह के धीरज कुमार और सोनारी के कल्लू की तलाश में जुटी है. बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने उनकी तलाश में कुछ जगहों पर छापेमारी की, लेकिन अब तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार धीरज और कल्लू कुरियर के माध्यम से नशीली दवा शहर के बाहर से मंगाते थे, जिसे बेचने का काम आदित्यपुर के चंदन कुमार पांडेय और रवि रंजन चौधरी करते थे. शुक्रवार को बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने चंदन कुमार पांडेय और रविरंजन चौधरी को तुलसी भवन के पास से गिरफ्तार किया था. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बिष्टुपुर आर रोड स्थित शिव कोरियर सर्विंस से तीन कार्टून में नशीली दवा बरामद की थी. इसके अलावा चंदन और रवि रंजन के पास से भी पुलिस ने नशीली दवा और टेबलेट जब्त किया था. बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने कुल 475 नशीला सीरप और 90 पीस टेबलेट बरामद किया था. बिष्टुपुर थाना में पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है