Jamshedpur News :
गोलमुरी स्थित ऑटो सर्विस पेट्रोल पंप (एचपी) के संचालक बिष्टुपुर मेन रोड जी मेंशन निवासी जेहान पटेल ने गोलमुरी थाना में पंप के कर्मचारी घोड़ाबांधा निर्मल बिहार निवासी संजीव कुमार ओझा के खिलाफ 20 लाख रुपये गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 के बीच का है. जानकारी के अनुसार जेहान पटेल ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि संजीव कुमार ओझा द्वारा एचपी पे में खामी का फायदा उठाकर और जाली बिल बनाकर कंपनी का 20 लाख रुपये गबन कर लिया. कंपनी की ऑडिट में इसका खुलासा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है