Jamshedpur news.
झारखंड में पेसा कानून को जल्द लागू करने की मांग को लेकर भारत आदिवासी पार्टी के बैनर तले मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. साथ ही टाटा कंपनी के लीज नवीकरण पर रोक लगाने की भी मांग की. धरना के बाद उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया.ज्ञापन में कहा गया कि पूर्वी सिंहभूम जिला पांचवीं अनुसूची में आता है, बावजूद टाटा कंपनी की ओर से आदिवासियों को रोजगार देने का काम नहीं किया जा रहा है. 60 आदिवासी युवा अप्रेंटिस के बाद स्थाई रूप से नियोजित नहीं किये गये. यह आदिवासियों के साथ धोखा है. धरना में प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक मुखी, प्रदेश महासचिव कृष्णा हांसदा, जिला अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन, निरंजन तिड़ु, अमृत तिड़ु, ज्ञान सिंह बंदिया, बिलचु लकड़ा, दीपक लकड़ा, दुर्गी मार्डी, भोगन हेंब्रम, अंता टुडू समेत अन्य सदस्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है