32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

स्टील सिटी के लोग बने हैं अवतार गेम के फैन

fans of Avatar game

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर

एक क्लिक पर खुद को बीस साल पहले जैसा देखना या फिर कुछ डिफरेंट लुक में देखना भला किसे न अच्छे लगे. ऐसे ही शौक को पूरा कर रहा है अवतार पजल गेम. इसका क्रेज स्टील सिटी के लोगों में है. पजल कंपनी द्वारा अवतार गेम सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. इसमें इंडियन, वेस्टर्न, ब्राइडल, ग्लैमर्स, स्प्रीच्युअल लुक शामिल है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

कोरियोग्राफर सोनाली को भायी ब्राइडल लुक

शहर की कोरियोग्राफर सोनाली चटर्जी ने अवतार गेम में ट्राई किया. उन्होंने ऑप्शन में ब्राइडल लुक को पसंद किया. भालुबासा की रहनेवाली सोनाली का कहना है कि फेसबुक फ्रेंड को इस गेम को खेलते हुए देखा. एक दो दोस्तों ने इसे टैग किया, तो फिर खुद ट्राई किया. थोड़ा सा डर लगा, क्योंकि सोशल मीडिया पर इस तरह के गेम हैकर द्वारा प्रलोभन देते हुए भी किया जाता है. फिर दोस्तों से पूछा, तो उन्होंने सेफ कहा, तो ट्राई किया. सोनाली ने कहा कि खुद फिर से ब्राइडल रूप में देखा तो अच्छा लगा. ऐसा लगा कि तीस साल पहले की बात है.

सनातन लुक में नजर आये समाजसेवी जयराम दासपात्रा

केबुल टाउन निवासी समाजसेवी जयराम दासपात्रा बताते हैं कि काफी समय से फेसबुक में अवतार गेम का क्रेज चल रहा है. फ्रेंडस ने भेजा है. उत्साहित हुए. अब श्रीराम और सनातन का युग चल रहा है. अयोध्या श्रीराम मंदिर के साथ सनातन लुक अच्छा लगा, उसी को ट्राइ किये. दासपात्रा ने कहा कि रामनवमी के समय में सनातन लुक में खुद को देखना अच्छा लगा. इसमें यंग लुक में दिख रहा हूं. बैकग्राउंड में अयोध्या मंदिर एवं प्रभु श्रीराम का लुक है.

क्लासिकल लुक ने पुरोबी को याद दिलाये कॉलेज के दिन

सोनारी की पुरोबी चटर्जी कवियत्री एवं कलाकार हैं. उन्होंने बताया अवतार गेम को पहले उनके बहन ने खेला है. फिर अपने फेसबुक पर अपलोड किया है. फिर मुझे टैग किया. सारे ऑप्शन को देखी. लेकिन, कुछ ही ऑप्शन ऐसे मिले जहां असल चेहरे की पहचान हो रही है. इसमें क्लासिकल लुक और साउथ इंडियन ब्राइडल लुक अच्छी लगी. उसी को ट्राई किया. फिर पोस्ट शेयर किये. क्लासिकल लुक ने तो कॉलेज के दिनों की याद दिला दी. अच्छा लगा. पुराने दिन याद आ गये. क्योंकि बंगाली हूं, तो साउथ इंडियन ब्राइडल लुक में खुद को देखना नयापन सा लगा.

समाजसेवी निशा को भाया ब्लैक एंड व्हाइट लुक

परसुडीह की निशा सिंह समाजसेवी हैं. निशा ने अवतार गेम को ट्राई किया है. निशा ने बताया कि ब्लैक व्हाइट के लुक में खुद को देखने में अच्छा लगा. फिर फेसबुक में पोस्ट किये. कई लोगों के कमेंट आये. अच्छे कमेंट थे. ब्लैक व्हाइट का जमाना आज भी बरकरार है. यह भी बात है कि ऐसे गेम हमें बहुत जल्दी प्रभावित करते हैं. हम तुरंत ट्राई करते हैं. लेकिन, यह हानिकारक भी हो सकता है. क्योंकि हैकर इसी अपेक्षा में बैठे रहते हैं कि कोई गेम से प्रभावित हो, ताकि वे उनका डाटा व डिटेल्स हैक कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें