21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : सदर अस्पताल में मरीजों को मिलेगी इलाज की बेहतर सुविधा

Jamshedpur News : खासमहल स्थित सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कई अहम फैसले लिये हैं.

सदर अस्पताल में होगी एक फुल टाइम सर्जन की नियुक्ति

लेप्रोस्कोपी मशीन और सी-आर्म मशीन की खरीद का भी लिया गया निर्णय

Jamshedpur News :

खासमहल स्थित सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कई अहम फैसले लिये हैं. हाल ही में आयोजित हॉस्पिटल मैनेजमेंट सोसाइटी की बैठक में अस्पताल के आधारभूत ढांचे और चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने पर सहमति बनी.

बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत सदर अस्पताल में एक फुल टाइम सर्जन की नियुक्ति का निर्णय लिया गया. सर्जन को 1.05 लाख रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा और वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से जल्द नियुक्ति की जायेगी. इससे मरीजों को सर्जरी से जुड़ी सेवाएं यहीं उपलब्ध हो सकेंगी.

मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रखरखाव योजना के तहत सिविल सर्जन कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम लगाया जायेगा. इसके अलावा अस्पताल में चल रहे सीएचओ क्लास रूम की मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये हैं. सदर अस्पताल परिसर में बने 100 बेड के अस्पताल में बिजली व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग को करीब पांच लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. बैठक में अस्पताल के लिए लेप्रोस्कोपी मशीन और सी-आर्म मशीन की खरीद का भी निर्णय लिया गया है, जिसके लिए जल्द टेंडर निकाला जायेगा. इसके साथ ही अस्पताल परिसर में झाड़ी सफाई, एएनएम स्कूल और हॉस्टल में पेवर ब्लॉक लगाने तथा एएनएम हॉस्टल और मानसिक स्वास्थ्य ओपीडी में एक हजार लीटर की पानी की टंकी लगाने का भी फैसला हुआ.

सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने कहा कि बैठक में लिये गये सभी निर्णयों को शीघ्र लागू किया जायेगा, जिससे मरीजों को बेहतर और आधुनिक इलाज सुविधा मिल सकेगी.

क्या है सी आर्म मशीन

सी-आर्म मशीन मरीजों को सर्जरी और प्रक्रियाओं के दौरान वास्तविक समय में सटीक इमेजिंग (जैसे एक्स-रे) प्रदान करके लाभ पहुंचाती है. जिससे सर्जन हड्डियों, इम्प्लांट्स और उपकरणों को ठीक से देख पाते हैं, जिससे कम चीरा, कम सर्जरी समय, तेजी से रिकवरी होती है. खासकर फ्रैक्चर, दर्द प्रबंधन और आपातकालीन स्थितियों में इसका यूज किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel