18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : बस में केबिन से लेकर पीछे तक गली में भरे हैं यात्री, बेंच लगाकर बिहार रवाना हुई बसें

Jamshedpur News : छठ को लेकर बिहार जाने वाली बसों में जबरदस्त भीड़ है. सीतारामडेरा बस टर्मिनस से बिहार के लिए खुलने वाली सभी बसों में ठसाठस भीड़ रही.

Jamshedpur News :

छठ को लेकर बिहार जाने वाली बसों में जबरदस्त भीड़ है. सीतारामडेरा बस टर्मिनस से बिहार के लिए खुलने वाली सभी बसों में ठसाठस भीड़ रही. बस में केबिन से लेकर पीछे की सीट तक बेंच लगाकर यात्रियों को बैठाया गया और भेजा गया. हालांकि हाल के दिनों में बिहार जाने वाली बसों की संख्या बढ़ी है, मगर छठ में घर जाने की होड़ में वह भी नाकाफी साबित हो रही है. झारखंड बस ओनर्स एसोसिएशन के सचिव उदय शर्मा ने बताया कि बसों में बहुत भीड़ है. यात्री चाहते हैं कि किसी तरह चले जायें. इस कारण बस सेवा में जितना एडजस्ट हो सकता है, वह किया जा रहा है. लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए बसों की संख्या भी बढ़ायी गयी है. तीन दिनों की यह भीड़ है. इसको लेकर ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को एडजस्ट करने की कोशिश हो रही है. हर दिन बिहार के लिए सीतारामडेरा बस टर्मिनस से करीब 65 बसें खुलती हैं, जिसकी संख्या बढ़कर अब 72 हो गयी है.

बक्सर, औरंगाबाद और गया रूट पर बसें बढ़ायी गयीं हैं. पटना, आरा, जहानाबाद, गया, पटना नौबतपुर होकर, बिहार शरीफ, छपरा, सीवान, गोपालगंज के लिए सबसे ज्यादा यात्री रहे. बस अड्डे पर सुबह से ही यात्रियों का रेला नजर आ रहा है. एक यात्री ने बताया कि ट्रेन में तो तत्काल भी नहीं मिला. अब बस से ही जाना पड़ेगा, चाहे फर्श पर बैठकर ही क्यों न जाएं. छठ है, घर जाना तो बनता है. भीड़ इतनी ज्यादा है कि बस के दरवाजे पर लोग लटक रहे हैं. कंडक्टर बार-बार मना करता है और दूसरी बस में आने के लिए कहता है, लेकिन बाकी बसों का भी ऐसा ही हाल है.वहीं एक अन्य यात्री ने कहा कि ट्रेन की टिकट ब्लैक में मिल रही है और अब बसों में भी यही हाल है. छठ के नाम पर लूट मची है और कोई सुनवाई नहीं हो रही है. एक बुजुर्ग ने बताया कि ट्रेन की टिकट नहीं मिल रही. बस का किराया भी काफी ज्यादा है और भीड़ की वजह से परेशानी भी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel