22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

””””शहर”””” के बगल में गांव से हालात, परसुडीह के तीन लाख लोग ””””बदहाल””””

परसुडीह के प्रमथनगर स्थित विवेकानंद मिलन संघ में आयोजित ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और अपनी समस्याएं खुलकर सामने रखीं.

नारकीय जीवन ने परसुडीह को किया त्रस्त, लोगों ने प्रभात खबर के मंच से सुनाई पीड़ा परसुडीह प्रमथनगर के विवेकानंद मिलन संघ में प्रभात खबर की ओर से प्रभात खबर आपके द्वार का आयोजन वरीय संवाददाता,जमशेदपुर. परसुडीह के प्रमथनगर स्थित विवेकानंद मिलन संघ में आयोजित ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और अपनी समस्याएं खुलकर सामने रखीं. लोगों ने बताया कि लगभग 3 लाख की आबादी वाला पूरा परसुडीह क्षेत्र नारकीय स्थिति में जी रहा है. शहर से सटे होने के बावजूद यहां के लोग खुद को एक टापू में फंसा हुआ महसूस करते हैं. इसका मुख्य कारण रेलवे फाटक और भीषण जाम की समस्या है. लोगों ने बताया कि करनडीह और मकदमपुर फाटक अक्सर बंद रहते हैं क्योंकि रेलगाड़ियों का परिचालन लगातार बढ़ रहा है. करनडीह चौक और गोलपहाड़ी रोड पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाना भी मुश्किल हो जाता है. एसपी कॉलेज की ओर जाने वाली प्रमथनगर की सड़क तीसरा वैकल्पिक रास्ता था, लेकिन रेलवे द्वारा ऊंची पटरी बिछाये जाने के कारण यह रास्ता भी बंद हो गया है. स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर अंडरपास निर्माण की मांग की है और इसके लिए रेलवे से पत्राचार भी कर चुके हैं. कार्यक्रम में लोगों ने बताया कि क्षेत्र की सड़कें बुरी तरह जर्जर हैं, नालियां जाम हैं, कचरा प्रबंधन ठप पड़ा है और जलापूर्ति की हालत दयनीय है. कई मोहल्लों में पानी की पाइपलाइन तक नहीं पहुंची है. डोर-टू-डोर कचरा उठाव की कोई व्यवस्था नहीं है. क्षेत्र की चार चार प्रमुख समस्याएं -जर्जर सड़कें और बुनियादी ढांचे की बदहाली -रेलवे फाटक और भीषण जाम की समस्या -जल-जमाव, गंदा पानी और कचरा प्रबंधन विफल -प्रशासनिक उपेक्षा और विकास में अनियमितता ……………………………………………………………………………. लोगों की प्रमुख मांगें: पूरे परसुडीह क्षेत्र की सड़कों का तत्काल मरम्मतीकरण करनडीह व मकदमपुर फाटक के पास गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था फाटक बंद रहने से स्कूल जाने वाले बच्चों व मजदूरों को हो रही परेशानी छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के तहत छूटे बस्तियों में पाइपलाइन पहुंचाई जाये नियमित नालियों की सफाई और सड़कों की मरम्मत की जाये जाम व अतिक्रमण की समस्या का समाधान किया जाये प्रमथनगर-एसपी कॉलेज मार्ग पर अंडरपास का निर्माण हो ———————- ग्रामीण बोले- जर्जर सड़क, ओवरफ्लो नाली और कचरे से त्रस्त है परसुडीह, प्रशासन ठोस पहल करे परसुडीह में सड़क बहुत ज्यादा जर्जर है. जर्जर रोड की वजह से लोग त्रस्त हैं. मेन रोड में कभी पानी का पाइपलाइन, कभी गैस का पाइपलाइन, तो कभी बिजली का पाइपलाइन बिछाया जाता है. बार-बार रोड को खोद दिया जाता है. फिर उसे रीफिलिंग भी नहीं किया जाता है. – पीएन चौधरी बारिश के समय परसुडीह चौक से लेकर करनडीह फाटक तक नाली ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता है. मकदमपुर फाटक के पास भी हमेशा गंदा पानी बहता है. इसलिए नाली की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. जगह-जगह पर गंदगी का अंबार जमा हो रहा है. इसके निराकरण के लिए कचरा उठाव शुरू होना चाहिए. – प्रसन्नजीत भौमिक हम नाली व रोड जाम की समस्या से त्रस्त हैं. मेन रोड में इतने उबड़-खाबड़ हो गए हैं कि चलना मुश्किल हो गया है. आम दिनों में भी नाली ओवरफ्लो होकर बहती है. परसुडीह क्षेत्र से शहर की ओर निकलना भी आफत है. जिला प्रशासन, सांसद, विधायक और मुखिया को क्षेत्र की लोगों की समस्या का समाधान निकालना चाहिए. – अजय मंडल परसुडीह क्षेत्र में पहले की अपेक्षा आबादी बहुत ज्यादा हो गई है. लेकिन उसके अनुपात में सुविधा कुछ भी नहीं है. आबादी के हिसाब से सुविधा भी बढ़नी चाहिए. अभी तो केवल नाली व सड़क जाम की स्थिति है. समस्याओं को अनदेखा किया गया तो अपने घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाएगा. जिला प्रशासन को क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ानी चाहिए . – शुभ्र शेखर परसुडीह क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य योजनाबद्ध तरीके से नहीं हो रहा है. जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता भुगत रही है. यहां मुख्य रोड को काफी मजबूत बनाया गया था. लेकिन पानी, गैस और बिजली का तार बिछाने के लिए रोड को खोद दिया गया. उसके बाद उसे ठीक से भरा भी नहीं गया. अब रोड उबड़-खाबड़ हो गया है. जिसमें पैदल चलना भी मुश्किल है. – प्रवीण कुमार मुखर्जी नेता चुनाव के समय वोट मांगने आ जाते हैं. लेकिन चुनाव खत्म होते ही क्षेत्र में कोई नहीं दिखते हैं. करनडीह और मकदमपुर फाटक हमेशा बंद रहता है. तीसरा विकल्प रोड प्रमथनगर और एसपी कॉलेज के बीच था. रेललाइन की पटरी को ऊंचा करने के बाद यहां से वाहनों का आवागमन बंद हो गया. यहां अविलंब अंडरपास बनना चाहिए. – पुरनेंदु पूरा परसुडीह क्षेत्र रोड, नाली, पानी, बिजली समेत अन्य समस्याओं से घिरा हुआ है. इसको दुरुस्त करने की दिशा में किसी तरह का कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है. पूरा क्षेत्र जिला प्रशासन की उपेक्षा का शिकार है. प्रमथनगर और एसपी कॉलेज के बीच विकल्प रोड के लिए अंडरपास बनना बहुत ही जरूरी है. – प्रदीप मुखर्जी परसुडीह क्षेत्र में रोड और नाली की स्थिति बहुत ही दयनीय है. जर्जर रोड होने की वजह से यहां कोई आना नहीं चाहता है. रोड इतने उबड़-खाबड़ हैं कि इस क्षेत्र में कोई टेंपो वाला तक आना नहीं चाहता है. कैब वाले तो इस क्षेत्र का ऑर्डर कैंसिल कर देते हैं. क्षेत्र को जाम और अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाई जाए. – शक्ति चक्रवर्ती घर और फ्लैट से निकलने वाला गंदा पानी और प्लास्टिक आदि कचरे की वजह से बस्ती की 30 एकड़ जमीन बंजर हो गई. गंदा पानी की वजह से हम कृषक परिवार काफी परेशान हैं. गंदा पानी खेत में जाने से रोका जाना चाहिए. जिला प्रशासन, सांसद, विधायक और मुखिया शोकपीट आदि बनाकर स्थायी समाधान निकाले. – शांखो हांसदा परसुडीह की सड़क काफी जर्जर है. जर्जर सड़क की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. जर्जर सड़क की वजह से कोई मेहमान भी परसुडीह क्षेत्र में आना नहीं चाहते हैं. मुखिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि परसुडीह क्षेत्र की सड़क को अविलंब दुरुस्त कराया जाए. – किशोर भौमिक हमारी बस्ती में पीने के पानी की घोर समस्या है. बस्ती में पानी पाइपलाइन नहीं पहुंचा है. जिसकी वजह से सुबह उठने के बाद सबसे पहले पीने के पानी की व्यवस्था करने के बारे में सोचना पड़ता है. इसलिए जिला प्रशासन से आग्रह है कि बस्ती में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पाइपलाइन की व्यवस्था की जाए. – नीतिन गुड़िया करनडीह चौक में गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर फैल रहा है. स्कूली बच्चों, मजदूरों, मरीजों और राहगीरों को हर दिन इसी गंदे पानी से होकर आना-जाना करना पड़ता है. पूरे परसुडीह क्षेत्र में रोड-रास्ते की स्थिति बद से बदतर है. जिला प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से ले और अविलंब इसका समाधान निकाले. – मनोज बनर्जी जर्जर सड़क की वजह से क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं. वहीं मेन रोड अतिक्रमण की वजह से संकरा भी हो गया है. इस वजह से करनडीह रोड हो या गोलपहाड़ी रोड, हर ओर जाम की समस्या है. जिला प्रशासन से आग्रह है कि जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अतिक्रमण को हटाया जाए और सड़क का जल्द से जल्द मरम्मतीकरण व चौड़ीकरण किया जाए. – रंजीत दास परसुडीह हाट की पक्की बिल्डिंग को बिना सोचे समझे ही कंडम घोषित कर दिया गया है. जबकि ऊपरी तल्ला का रेलिंग आदि खराब हो गया है. लेकिन ग्राउंड फ्लोर पर नियमित दुकानें लगती हैं और नीचे का हिस्सा चुस्त-दुरुस्त है. इंजीनियर को सर्वे का उपाय निकालना चाहिए ताकि दुकानदारों का रोजी-रोजगार प्रभावित न हो. – ऋषि सिंह पानी, बिजली, रोड और कचरे की समस्या से लोग परेशान हैं. इन समस्याओं का समाधान मुखिया और जनप्रतिनिधियों को आपस में मिलकर ही करना होगा. वर्तमान समय में जर्जर रोड सबसे बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है. इसलिए सबसे पहले जर्जर रोड को दुरुस्त किया जाए. – शांति रंजन चक्रवर्ती क्षेत्र में कई लोग एक ही जमीन को कई बार बेचने का काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं, एक ही जमीन का कई लोगों के नाम से कागजात भी बन जा रहा है. यह गंभीर चिंता का विषय है. कागजात कैसे बन जा रहे हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए. जिला प्रशासन को इस बिंदु पर जांच करानी चाहिए, अन्यथा आने वाले समय में विवाद का बड़ा कारण बन सकता है. – राजेंद्र साह आबादी बढ़ने से परसुडीह क्षेत्र टापू में तब्दील हो गया है. करनडीह हमेशा जाम रहता है. गोलपहाड़ी रोड भी अतिक्रमण की वजह से संकरा हो गया है. तीसरा विकल्प प्रमथनगर और एसपी कॉलेज का रोड था. लेकिन वर्तमान में ट्रैक ऊंचा होने से बड़े वाहनों का आना-जाना बंद हो गया. यहां जल्द से जल्द अंडरपास बनना चाहिए. – राजेश राय मुखिया फंड से विकास कार्य होता है. लेकिन आबादी ज्यादा होने की वजह से समस्या भी ज्यादा है. इसलिए क्षेत्र की समस्या का समाधान के लिए जिला प्रशासन, सांसद, विधायक और जिला परिषद का सहयोग भी जरूरी है. क्षेत्र की समस्या का समाधान मिलजुलकर ही संभव है. – सिनी सोरेन, मुखिया क्षेत्र की विकास योजनाओं को लेकर बीच-बीच में ग्रामसभा का आयोजन होता है. इसमें क्षेत्र की लोगों की भागीदारी जरूरी है. क्षेत्र में समस्याएं बहुत हैं. इसलिए सभी समस्याओं की प्राथमिकता सूची को तय कर बारी-बारी से दूर करने की जरूरत है. इसके लिए जिला प्रशासन, सांसद, विधायक का भी सहयोग मिलना चाहिए. – सुमन सिरका, मुखिया परसुडीह क्षेत्र अब अर्द्धशहरी क्षेत्र के रूप में विकसित हो चुका है. आबादी भी यहां काफी बढ़ गई है. नतीजतन रोड, नाली, पानी और बिजली समेत अन्य कई समस्याएं हैं. इन समस्याओं को दूर करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों को मिलकर समस्या का समाधान करना होगा. इसके लिए उचित मंच पर समस्या को रखना होगा. – सुदिप्तो दे उर्फ रानी, पूर्व जिला परिषद सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel