Jamshedpur News :
परसुडीह थाना की पुलिस ने बाजार समिति के पास से गुरुवार की देर शाम छापेमारी कर 18 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में परसुडीह बाहागढ़ स्थित संत एंथोनी स्कूल के पास रहने वाला रतन बास्के उर्फ बुतरु और बागबेड़ा सोमाई झोपड़ी निवासी रौशन बारला शामिल है. पुलिस इस मामले में टाटानगर स्टेशन के पास रहने वाले मंझला और मानगो के इरफान की तलाश में जुटी है. परसुडीह थाना में पूछताछ के बाद पुलिस ने रतन बास्के और रौशन बारला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस मामले में परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के बयान पर रतन बास्के उर्फ बुतरु, रौशन बारला, मंझला और इरफान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार मानगो के इरफान और टाटानगर स्टेशन के पास रहने वाले मंझला द्वारा ब्राउन शुगर की सप्लाई की जाती है. उनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

