Jamshedpur News :
परसुडीह पुलिस ने हथियार और ब्राउन शुगर की पुड़िया के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में तीन युवक मकदमपुर के रहने वाले हैं. वहीं एक व्यक्ति कीताडीह निवासी है. कीताडीह से गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पुलिस ने हथियार और जिंदा गोली बरामद की है. जबकि मकदमपुर से गिरफ्तार युवकों के पास से ब्राउन शुगर की दर्जनों पुड़िया बरामद की गयी है. गिरफ्तार सभी युवकों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. सोमवार को पुलिस संभवत: उक्त मामले का उद्धभेदन करेगी. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मकदमपुर में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री हो रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम का गठन कर मामले की छानबीन की. जिसमें जानकारी सही पायी गयी. उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर कीताडीह में छापेमारी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सभी आरोपी नशा का कारोबार करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

