Jamshedpur News :
परसुडीह थानांतर्गत सरजामदा की रहने वाली पूनम मुंडा ने परसुडीह थाना में गाली-गलौज, दहेज की मांग और दूसरी शादी करने की धमकी देने का केस दर्ज करायी है. इस मामले में पूनम मुंडा ने अपने पति विक्रम कुमार दास और अरुण रविदास को आरोपी बनाया है. मामला 11 अगस्त 2025 से 12 अगस्त 2025 के बीच का है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूनम का पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता है. जब वह दहेज देने से इंकार करती है तो उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज किया जाता है. घटना के दिन भी दोनों आरोपियों ने मिलकर उसकी पिटाई की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

