निसार, जमशेदपुर. जमशेदपुर के पैरा शटलर उमेश विक्रम (32) अपने प्रदर्शन के दम पर दुनिया के नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी बन गये है. टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर में कोच विवेक कुमार की निगरानी में ट्रेनिंग हासिल करने वाले उमेश विक्रम पिछले तीन वर्षों से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निरंतर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बडब्ल्यूएफ) की ओर से जारी रैंकिंग में उमेश विक्रम युगल वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है. उमेश विक्रम का युगल वर्ग में 48265 रैंकिंग प्वाइंट है. भारत के ही सूर्यकांत युगल वर्ग में उमेश विक्रम के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है. उमेश विक्रम ने 6-11 मई तक दुबई में आयोजित दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल के युगल वर्ग और एकल दोनों वर्गों में रजत पदक हासिल किया. वहीं, 13-18 मई तक बहरीन में हुए चौथी बहरीन पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल प्रतियोगिता के युगल वर्ग में विक्रम ने अपने जोड़ीदार सूर्यकांत के साथ मिलकर रजत पदक जीता. वहीं, एकल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया. एसएल थ्री-3 वर्ग में खेलने वाले टाटा स्टील के इस बैडमिंटन खिलाड़ी का वर्तमान एकल रैंकिंग तीन है. विक्रम के फॉर्म और रैंकिंग को देखते हुए उनसे पैरा ओलिंपिक में भी पदक की उम्मीद की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है