गत वर्ष 7 लाख क्विंटल धान की खरीदारी कर जिला बना चुका है रिकॉर्ड
सरकार के संकल्प पत्र का इंतजार, उक्त पत्र में धान का रेट, बोनस की राशि, जिला का लक्ष्य होगा तय
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के सभी जिले में धान की खरीद वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पहली दिसंबर से शुरू होगी. इस संबंध में विभागीय पत्र जिला मुख्यालय पहुंच गया है. लेकिन अभी सरकार का संकल्प पत्र नहीं आया है. उक्त पत्र में धान का रेट, बोनस की राशि, जिला का लक्ष्य आदि तय होगा. इस कारण जिले में उक्त संकल्प का इंतजार हो रहा है. मालूम हो कि पूर्वी सिंहभूम ने गत वर्ष सात लाख क्विंटल धान की खरीद के लक्ष्य को ससमय हासिल किया था. यह राज्य में सर्वाधिक धान खरीद का रिकॉर्ड है.गत वर्ष 6015 किसानों से खरीदा गया था सात लाख क्विंटल धान
जिले में धान खरीद के लिए निबंधित 23,773 किसानों में से 6015 किसानों से सात लाख क्विंटल धान की खरीदारी की गयी थी. इसमें 5999 किसानों का भुगतान हो चुका है. जबकि फंड की कमी व टेक्निकल त्रुटि के कारण 16 किसानों का भुगतान अबतक लंबित है. जिसके लिए फंड की डिमांड विभाग से की गयी है.बोनस मिलाकर किसानों को 2400 रुपये क्विंटल के हिसाब से किया गया था भुगतान
2024-25 में जिले में ससमय धान बेचने पर किसानों को दो किस्तों में और बोनस की राशि मिलाकर 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया गया था. हालांकि झारखंड में साधारण धान की कीमत 2,400 प्रति क्विंटल और अच्छी क्वालिटी यानी ग्रेड-ए धान की कीमत 2,420 प्रति क्विंटल है.जिले के सभी 11 प्रखंडों के 49 लैंपसों से धान की हुई थी खरीद
पूर्वी सिंहभूम के सभी ग्यारह प्रखंडों में चिह्नित किये गये 49 लैंपस (धान क्रय केंद्र) से धान की खरीद की गयी थी. अधिक संख्या में लैंपस चिह्नित करने के पीछे सरकार का मकसद था कि किसानों को धान बेचने के लिए ज्यादा दूरी नहीं तय करनी पड़े.धान से चावल बनाने के लिए 18 मिलरों के साथ है करार
जिले में धान खरीद के बाद धान से चावल बनाने के लिए जिले के 18 मिलरों से जिला प्रशासन ने करार किया था. इसके लिए चावल मिलर लैंपस से समन्वय बनाकर धान के एवज में चावल तैयार कर देते थे.वर्जन…
जिले में 2025-26 में धान खरीद के लिए संकल्प पत्र का इंतजार है. गत वर्ष 2024-25 में लक्ष्य के अनुरूप सात लाख क्विंटल धान की खरीदारी की गयी थी. 6015 किसानों में 99 फीसदी किसानों का भुगतान कर दिया गया था. 16 किसानों के भुगतान के लिए राशि की मांग की गयी है.जुल्फिकार अंसारी, धान खरीद के नोडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

