जमशेदपुर . न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड सीमेंट कंपनी को 147 करोड़ रुपये का लाभ हुआ. जो अब तक का सबसे ज्यादा लाभ है. कंपनी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में बिक्री और लाभ में बढ़ोतरी की घोषणा की है. 25 एमएमटीपीए की संयुक्त स्थापित क्षमता के साथ, न्युवोको देश में पांचवीं सबसे बड़ी सीमेंट समूह है. सालाना आधार पर कंपनी ने कंसोलिडेटेड एबिटिडा 1,657 करोड़ रुपये और कर उपरांत लाभ (पीटीए) 147 करोड़ रुपये का हुआ है. जो अब तक का सबसे अधिक लाभ हैं. शुद्ध कर्ज 384 करोड़ रुपये कम हुआ . कंपनी के प्रदर्शन पर प्रबंध निदेशक जय कुमार कृष्णस्वामी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 के दौरान अस्थिर मांग के बावजूद एबिटिडा और पीएटी में मजबूत वृद्धि हासिल की है. इस वित्तीय वर्ष में सात नये प्लांट चालू किये हैं, जिससे पूरे भारत में कंपनी के कुल 58 प्लांट हो गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है