सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे सबसे ज्यादा मरीज
ठंड में चर्म रोग के मरीजों की भी बढ़ संख्या
Jamshedpur News :
शहर में लगातार ठंड बढ़ रही है. इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है. मौसम में अचानक आये बदलाव के बीच उल्टी, दस्त, बुखार और खांसी-जुकाम के मामले के मरीज बढ़े हैं. इसके साथ ही चर्मरोग के मरीजों की भी संख्या बढ़ी है. सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ रंजीत पांडा ने बताया कि ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. पिछले दिनों की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत मरीजों की संख्या बढ़ी है. एमजीएम एवं सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके कारण बेड की भी कमी हो रही है. एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग में पिछले 12 दिनों के अंदर 1998 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे. जिसमें सबसे ज्यादा वायरल फीवर, सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज शामिल हैं. वहीं 1713 चर्मरोग के मरीज भी इलाज कराने के लिए पहुंचे.15 दिनों में हार्ट के 26 मरीज इलाज कराने पहुंचे ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल
तामुलिया स्थित ब्रह्मानंद नारायण अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है. इसमें वायरल फीवर के साथ ही हार्ट, ब्रेन स्ट्रोक के मरीज शामिल हैं. इसमें बुजुर्गों की संख्या सबसे ज्यादा है. पिछले 15 दिनों के अंदर हार्ट की शिकायत लेकर 26, ब्रेन स्ट्रोक के 08 व ट्रामा सेंटर में चार मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे. वहीं मेडिसिन विभाग में प्रतिदिन 150 से ज्यादा मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं.सदर अस्पताल में पिछले 15 दिनों के अंदर 1468 मरीज पहुंचे
सदर अस्पताल में पिछले 15 दिनों में 1468 मरीज मेडिसिन ओपीडी में इलाज कराने के लिए पहुंचे. जिसमें सबसे ज्यादा पांच दिसंबर को 140 मरीजों ने इलाज कराया. इसमें सबसे ज्यादा सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज शामिल हैं.
सदर के मेडिसिन ओपीडी में कितने मरीजों का हुआ इलाज
तिथि मेडिसिन विभाग01 दिसंबर- 19602 दिसंबर- 12703 दिसंबर- 126
04 दिसंबर- 12305 दिसंबर- 14006 दिसंबर- 13808 दिसंबर- 129
09 दिसंबर- 12810 दिसंबर- 10811 दिसंबर- 12912 दिसंबर- 124
एमजीएम में इलाज कराने पहुंचे मरीज
तिथि – मेडिसिन विभाग- चर्मरोग विभाग01 दिसंबर- 203- 16702 दिसंबर- 187 – 12303 दिसंबर- 154-16704 दिसंबर- 177-15405 दिसंबर- 187-141
06 दिसंबर- 155-16408 दिसंबर- 210-17909 दिसंबर- 183-17310 दिसंबर- 204-151
11 दिसंबर- 153-15912 दिसंबर- 185-135डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

