राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सख्त
मुख्य सड़क पर वाहन खड़ा करने पर होगी कानूनी कार्रवाई
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर के सबसे व्यस्तम इलाकों में से एक पीएम मॉल के सामने की सड़क को अब आधिकारिक रूप से ””नो पार्किंग जोन”” घोषित कर दिया गया है. मॉल आने वाले ग्राहकों और नागरिकों की सुविधा के लिए जेएनएसी ने वैकल्पिक पार्किंग स्थल विकसित कर दिया है. जिसे बुधवार से प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया. बिष्टुपुर से आदित्यपुर को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि राष्ट्रपति के शहर आगमन पर उनका काफिला इसी मार्ग से गुजरेगा. जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देशानुसार यातायात को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए मॉल के सामने सड़क पर वाहनों की पार्किंग को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. बुधवार को सिटी मैनेजर ज्योतिपुंज, जितेंद्र कुमार, प्रकाश साहू, जॉय गुड़िया, अनय राज और लेखा पदाधिकारी अशोक वर्धन के नेतृत्व में नयी व्यवस्था लागू करायी गयी. उप नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि यदि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े पाये गये तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई और जुर्माना वसूला जायेगा.गेट संख्या-1 के पास 300 मीटर का नया पार्किंग जोन
मॉल के मुख्य द्वार पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए गेट संख्या-1 के बगल में खाली पड़ी भूमि को पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किया गया है. जेसीबी की मदद से जमीन को समतल किया गया है. लगभग 300 मीटर से ज्यादा के क्षेत्र में अब दो पहिया और चार पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे. वोल्टास मोड़ से आदित्यपुर तक सड़क की चौड़ाई करीब 40 फीट है, लेकिन मॉल के पास सड़क पर पार्किंग के कारण यह घटकर 15-20 फीट रह जाती थी. नयी व्यवस्था से सड़क की पूरी चौड़ाई यातायात के लिए उपलब्ध होगी. जेएनएसी ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़ा करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

