Jamshedpur News : शहर में 15-16 दो दिनों तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. शुक्रवार व शनिवार को बसों को छोड़ कर सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूर्णत: वर्जित रहेगा. पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी को लेकर 15-16 अगस्त को शहर में दो दिनों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव-नो इंट्री के समय में परिवर्तन किया है. जमशेदपुर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर 15 अगस्त की सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक और जन्माष्टमी को 16 अगस्त की सुबह छह बजे से रात दो बजे तक के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

