जमशेदपुर. भारतीय अंडर-23 पुरुष टीम के मुख्य कोच नौशाद मूसा ने बृहस्पतिवार को अगले महीने ताजिकिस्तान के दुशांबे में होने वाले मैत्रीपूर्ण मैचों के लिए 29 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा की. संभावितों की सूची में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के दो युवा फुटबॉलर मो सनन और निखिल बारला का नाम भी शामिल है. मूल रूप से रांची के रहने वाले निखिल बारला उभरते हुए शानदार डिफेंडर है. टाटा फुटबॉल एकेडमी से ग्रेजुएट होने के बाद निखिल झारखंड व जेएफसी की ओर से लगतार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, इंडियन सुपर लीग में जेएफसी की ओर से खेलने वाले केरल के स्ट्राइकर मो सनन अपने प्रदर्शन से फुटबॉल पंडितों को चकित किया है. उनको भारत का भविष्य माना जा रहा है. दोनों खिलाड़ी पिछले दो सीजन से जेएफसी के मुख्य कोच खालिद जमील की देखरेख में अपनी स्किल को बेहतर करने में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है