मिलानी क्लब के बैंक्वेट हॉल का विधायक सरयू राय ने किया उद्घाटन
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल के नये बैंक्वेट हॉल का उद्घाटन विधायक सरयू राय व समाजसेवी सह श्रीलेदर्स के पार्टनर शेखर डे ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर शेखर डे ने कहा कि हम सभी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है. उन्होंने विधायक सरयू राय से मांग की है कि यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का एक म्यूजियम बनना चाहिए. इसके साथ ही सोनारी हवाई अड्डे का विस्तार होना चाहिए, ताकि लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए रांची या कोलकाता नहीं जाना पड़े. वहीं विधायक सरयू राय ने कहा कि मिलानी भवन का स्वरूप बदला है. यह मिलानी मेरे लिए एक लैंडमार्क रहा है. हम इसके सामने रहते हैं, किसी को यहां पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होती है. मिलानी बांग्ला संस्कृति के विकास का गवाह है. उन्होंने कहा कि शहर के इतिहास में मिलानी का अपना अलग स्थान है. इसमें अगर किसी प्रकार का कोई काम होता है, तो हम उसके लिए सहायता करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि साकची आम बगान की स्थिति काफी खराब है. उसको देखकर काफी दुख होता है. पिछले दिनों उस मैदान का नाम बदल कर नेता जी सुभाष चंद्र बोस आम बगान कर दिया गया है. इस मैदान में नेताजी की स्मृति को ध्यान में रखते हुए जल्द ही वहां एक नेताजी म्यूजियम बनाया जायेगा. उस म्यूजियम में नेताजी का पूरा इतिहास रहेगा. वहीं शाम में इस मिलानी के नये बैंक्वेट हॉल को बनाने में जिनका योगदान रहा है उन सभी को मजदूर नेता रघुनाथ पांडे व शेखर डे के द्वारा सम्मानित किया गया. उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कोलकाता की गायिका शोवम गांगुली द्वारा एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किये गये. जिसका कमेटी के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित उनके परिजनों ने भी काफी आनंद लिया.बिष्टुपुर मिलानी क्लब का हुआ एजीएम, नये कमेटी मेंबर का हुआ चुनाव
बिष्टुपुर मिलानी हॉल का उद्घाटन होने के बाद मिलानी पूर्व कमेटी के चुनाव के पूर्व कमेटी की वार्षिक आमसभा हुई. बैठक में मिलानी कमेटी द्वारा किये जा रहे कार्य और सांस्कृतिक-सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की गयी. उसके बाद ए श्रीनिवास राव की देखरेख में मिलानी कमेटी का चुनाव हुआ. इस चुनाव में 25 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था. जिसमें 21 एग्जीक्यूटिव मेंबर चुने गये. द मिलानी के 480 मेंबर में से 280 मेंबर ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर नयी एग्जीक्यूटिव कमेटी का चुनाव किया. चुनाव में खास बात यह रही कि अधिकतर पुराने मेंबर्स को जीत मिली. इस चुनाव में सबसे ज्यादा निवर्तमान महासचिव दीपांकर दत्ता (राजू) को 261 वोट मिले. वहीं द्वितीय स्थान पर कृष्णेंदू चटर्जी रहे, उनको 259 मत मिले. इसके साथ ही 256 वोट लेकर मिहिर कुमार भट्टाचार्य तीसरे स्थान पर रहे. अब एग्जीक्यूटिव मेंबर्स नयी कमेटी का चुनाव करेंगे. इसमें अध्यक्ष, महासचिव व अन्य कमेटी मेंबर्स का चुनाव किया जायेगा. चुनाव के बाद समाजसेवी सह श्रीलेदर्स के पार्टनर शेखर डे ने सभी जीते एग्जीक्यूटिव मेंबर को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया. इस दौरान कमेटी के पदाधिकारी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.25 में चार प्रत्याशी चुनाव हारे
21 एग्जीक्यूटिव मेंबर्स के चुनाव के लिए कुल 25 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था. प्राप्त मतों के आधार पर चार प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा. जिसमें पलाश कांति हाजरा (58), पार्थो घोष (58), सुब्रतो राउत (60), प्रियोजीत (56) शामिल हैं.एक नजर
विजयी प्रत्याशी प्राप्त मत
रुमी बागची- 252नवनीता बनर्जी (सौमी)-236चैताली सरकार-253केया कुंडू- 236दीपांकर दत्ता(राजू)- 261कृष्णेंदू चटर्जी-259गौतम कुमार गुहा- 253प्रबाल तरफदार-247मिहिर कुमार भट्टाचार्य- 256उज्ज्वल गुहा- 238विमल राय- 235गौतम डे- 237गौतम आचार्य- 244बासु देव दास- 231गौतम कुमार भौमिक- 247स्वपन दत्ता- 238सुब्रता घोष- 245अरिजीत सरकार – 238गणेश दास-212पुरनेंदू कुमार सरकार -221दीपांकर डे- 227डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

