जमशेदपुर व आसपास के क्षेत्र के 3877 अभ्यर्थियों ने दी है परीक्षा
जमशेदपुर : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी. उम्मीदवार एनटीए की अधिकृत वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर लॉगइन कर नीट आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार नीट 2024 के आंसर की पर अगर किसी प्रकार का दावा-आपत्ति उम्मीदवार को करनी है तो इसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो 31 मई रात 11:50 बजे तक एक्टिव रहेगी. किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर अगर किसी उम्मीदवार को कोई समस्या है तो वे 200 रुपये का शुल्क देकर अपना फीडबैक दे सकते हैं. किसी उम्मीदवार द्वारा किसी सवाल के उत्तर पर आपत्ति जतायी है, तो वह भी कर सकते है. उसका निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा. बताया गया कि अगर किसी भी उम्मीदवार की आपत्ति सही पायी जाती है तो नये सिरे से आंसर की जारी की जायेगी.
गौरतलब है कि पांच मई को नीट की परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए देश के कुल 24 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया. जिसमें जमशेदपुर व आसपास के क्षेत्र के कुल 3877 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. कुल तीन प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया.
निगेटिव मार्किंग होगी
5 मई को हुई नीट की परीक्षा में पेपर में चार सेक्शन में बंटे थे. जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी शामिल थे. ए और बी सेक्शन में इसे बांटा गया था. सेक्शन ए में कुल 35 प्रश्न पूछे गये थे. जिसका उत्तर सभी विद्यार्थियों को देना था. जबकि सेक्शन बी में 15 प्रश्न पूछे गये थे. इसमें सिर्फ 10 प्रश्नों का उत्तर ही परीक्षार्थियों को देना था. प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक निर्धारित है. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है. हर गलत जबाव पर एक अंक कटेंगे. सेक्शन ए 140 अंकों का जबकि, सेक्शन बी 40 अंकों की थी. कुल 720 अंकों की परीक्षा हुई थी.
जनरल के लिए 50% है क्वालिफाइंग मार्क्स
नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए जनरल उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. जबकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक चाहिए. दिव्यांग उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी में क्वालिफाइ करने के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक लाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है