Jamshedpur News :
नेशनल हॉकर फेडरेशन की ओर से करनडीह एवं महिला कल्याण समिति सुंदरनगर में कर प्रणाली में संतुलन तथा आर्थिक असमानता को कम करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती, नागेंद्र कुमार ने कहा कि हमारी मांग है कि अमीरों पर टैक्स बढ़ाया जाये. ताकि उन्हीं टैक्स के रुपयों से हर गरीब, पथ विक्रेता एवं असंगठित मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ा जा सके. आवश्यक खाद्य पदार्थों एवं बुनियादी जरूरतों के सामानों को टैक्स मुक्त किया जा सके. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हस्ताक्षरयुक्त याचिका को संबंधित पदाधिकारियों को भेजा जायेगा. कार्यक्रम में फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती, नागेंद्र कुमार, सुनीता पोयडा, अंजलि बोस, बेबी दत्ता, शोभा मार्डी, अरुण रजक सहित अन्य सहयोगियों का अहम योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

