Jamshedpur News :
सांसद विद्युत वरण महतो ने बिष्टुपुर में स्थित प्रधान डाकघर का दौरा किया और वहां चल रहे पासपोर्ट सेवा केंद्र के बारे में जानकारी ली. वरिष्ठ डाकपाल शंकर कुजूर ने सम्मान के साथ उन्हें अपने कक्ष में बैठाकर पासपोर्ट सेवा केंद्र में उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी दी. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के सहायक अधीक्षक प्रकाश कुमार मिंज द्वारा उन्हें पूरी जानकारी दी गयी, वह वर्तमान में सत्यापन अधिकारी के रूप में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में पदस्थापित हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयासों से रांची के बाद पहला डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र जमशेदपुर में खोला गया था, जिसका उद्घाटन 19 मार्च 2017 को सांसद विद्युत वरण महतो ने किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

