Jamshedpur News :
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व महासचिवों के सम्मान में प्लेटिनम जुबिली वर्ष के तहत बनाये गये पूर्व महासचिव फोटो गैलरी का शनिवार को रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ 3:45 बजे उद्घाटन करेंगे. चेंबर के पूर्व अध्यक्षों के सम्मान में पूर्व अध्यक्ष फोटो गैलरी का निर्माण किया जा चुका है. चेंबर के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष फोटो गैलरी के बाद पूर्व महासचिव गैलरी की भी आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसे साकार रूप दिया गया है.आचार संहिता का उल्लंघन होगा गैलरी का उद्घाटन कार्यक्रम : मुन्ना
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व पदाधिकारी सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना ने शनिवार को प्रस्तावित महासचिव गैलरी के उद्घाटन का विरोध किया है. चुनाव पदाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा कि चुनाव की घोषणा होने के बाद चेंबर में पूर्व महासचिव गैलरी का उद्घाटन चुनाव आचार संहिता की अवहेलना है. उन्होंने चुनाव समिति से निवेदन किया कि वे उपरोक्त कार्यक्रम को चुनाव की निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए स्थगित करायें. इस मामले की सूचना एक्स के माध्यम से सत्यनारायण अग्रवाल ने रक्षा राज्यमंत्री को दी और अपने फैसले पर विचार करने का आग्रह किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

