शिक्षा से सरकारी नौकरी पाने का सपना होगा पूरा, बच्चों को शिक्षित बनाएं : रामदास सोरेन
Jamshedpur News :
सिदगोड़ा टाउन हॉल में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जिला में नवनियुक्त किये गये 224 चौकीदार अभ्यार्थियों के बीच बुधवार को नियुक्ति पत्र का वितरण किया. नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे. नौकरी पाकर उत्साहित युवाओं ने एक स्वर में मुख्यमंत्री एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया. मंत्री रामदास सोरेन ने अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सपने को साकार करने के लिए प्रयत्नशील है. रोजगार – सरकारी नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है, सरकार के संकल्प का नतीजा है कि पूर्वी सिंहभूम के 224 युवाओं को चौकीदार के पद पर नियुक्त किया गया. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी दायित्व आप सभी को मिलेगा उसका कर्तव्यनिष्ठा से निर्वह्न करें. सरकार जमीनी स्तर पर प्रशासन को सक्रिय करने का प्रयास कर रही है. महिलाओं, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं को सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है. संवेदनशीलता के साथ सरकार राज्य को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और शिक्षित बनायें, शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है. हर झारखंडी को शिक्षित बनना होगा. उन्होंने युवाओं से समाज के प्रति जवाबदेह बनने की अपील की.चौकीदारों की नियुक्ति सरकार का सराहनीय पहल : सरयू
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सरयू राय ने कहा कि चौकीदारों की नियुक्ति सरकार का सराहनीय पहल है. थाना के सबसे निचले स्तर पर प्रशासन/पुलिस का तंत्र स्थापित करना महत्वपूर्ण है. विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती ने कहा कि इस नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी. साथ ही उम्मीद जतायी कि नवनियुक्त चौकीदार सेवा, समर्पण के साथ जनता की सेवा करें, दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाह्न करेंगे. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि आप सभी को काफी महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा जा रहा है, समाज को अपना सौ फीसदी देने का प्रयास करें. कार्यक्रम में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, एसएसपी किशोर कौशल, एसडीओ धालभूम शताब्दी मजूमदार, एडीसी भगीरथ प्रसाद समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

