Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल के वार्ड व इमरजेंसी में मरीजों के साथ उनके परिजनों की काफी भीड़ लगी रहती है, इसको खत्म करने के लिए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा पास सिस्टम लागू किया गया है. लेकिन इसकी सही से जांच नहीं होने के कारण अभी भी वार्ड व इमरजेंसी में मरीजों के साथ उनके परिजनों की काफी भीड़ लग रही है. जिससे डॉक्टरों व कर्मचारियों को काम करने में परेशानी हो रही है. वहीं अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के मंधान ने कहा कि पास की जांच के लिए होमगार्ड जवानों को निर्देश दिया गया है. इमरजेंसी में मरीज भर्ती होने के बाद उसके साथ आये एक परिजन को छोड़कर बाकी को बाहर कर देना है. इसके साथ ही वार्ड में भी एक मरीज के साथ एक व्यक्ति रहेगा. उन्होंने कहा कि अभी देखा जा रहा है कि एक मरीज के साथ दो से तीन परिजन रह रहे हैं. पास सिस्टम को लागू कर दिया गया है, इसका सख्ती से पालन कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

