Jamshedpur News :
साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल को डिमना स्थित नये अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. उपायुक्त ने इस माह के अंत तक सभी विभागों वहां शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. इसको देखते हुए लगभग सभी विभाग के कर्मचारियों ने अपना-अपना सामान समेट लिया है. कर्मचारियों बताया कि हम लोगों को नये अस्पताल में सामान लेकर जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा है, जिसके कारण थोड़ी परेशानी हो रही है. सिर्फ एक ट्रक सामान ढोने के लिए दिया गया है, जिससे एक विभाग का सामान ले जाने में दो से तीन दिन लग जा रहा है. अगर ट्रक की संख्या बढ़ जाती, तो जल्दी सामान चला जाता. विभाग शिफ्ट होने के बाद वहां मरीजों का इलाज शुरू होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है