मुंबई में नौकरी के दौरान दोनों में हुआ था विवाद
गोली का इंतजाम करने में जुटा था राहुल
Jamshedpur News :
एमजीएम पुलिस ने तुड़ियाबेड़ा के पास एक मकान से राहुल महतो को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सोमवार को उसे जेल भेज दिया. वह देसी कट्टा से अपने ही दोस्त करमा उर्फ कर्म देव की हत्या करने की योजना बना रहा था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. उक्त जानकारी पटमदा डीएसपी वचन देव कुजूर ने दी. सोमवार को एमजीएम कॉलेज स्थित अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीएसपी ने बताया कि राहुल महतो जुलाई में ही मुंबई से जमशेदपुर आया था. राहुल मुंबई के दादर स्थित लीड होटल में बार टेंडर का काम करता था. काम के दौरान ही उसने अपने दोस्त करमा उर्फ कर्म देव को भी मुंबई में बार टेंडर का काम दिलवाया. लेकिन कुछ दिनों तक काम करने के बाद करमा ने होटल के जीएम से राहुल की झूठी शिकायत कर दी. शिकायत के बाद होटल के जीएम ने राहुल को नौकरी से निकला दिया. इस बात को लेकर राहुल और करमा के बीच विवाद हो गया. उसके बाद राहुल मुंबई से जमशेदपुर आ गया. इस दौरान राहुल ने करमा को जान से मारने की धमकी भी दी थी.गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दबोचा
पूछताछ के दौरान राहुल ने पुलिस को बताया कि मुंबई से आने के बाद से ही उसने करमा की हत्या करने की योजना बनानी शुरू कर दी थी. इसके लिए वह बिहार गया और वहां से हथियार खरीद कर लाया. लेकिन उसके पास गोली नहीं थी. वह गोली का इंतजाम करने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान एसएसपी पीयूष पांडेय को गुप्त सूचना मिली कि एमजीएम थानांतर्गत एक मकान में हथियार के साथ एक युवक रह रहा है. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. एसएसपी के आदेश पर टीम का गठन कर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि करमा पर पूर्व से पांच-छह केस दर्ज हैं. वहीं राहुल भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

