जमशेदपुर. मेरा युवा भारत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार), पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के तत्वावधान में शनिवार को टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में मुसाबनी, गुड़ाबांधा, पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के विजेता टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्वी सिंहभूम जिला की खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, मेरा युवा भारत के जिला अधिकारी मंटू पातर एवं अन्य गणमान्य अधिकारियों के द्वारा किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के बीच खेला गया. पेनाल्टी शूटआउट में पटमदा ने बोड़ाम को 4-3 से हराकर चैंपियन बना. कबड्डी प्रतियोगिता में गुड़ाबांधा ने मुसाबनी हराकर चैंपियन बना. बालक वर्ग के 400 मीटर दौड़ में बीरबल बास्के प्रथम, जितेन हेंब्रम द्वितीया और नीतीश मुर्मू तृतिया स्थान पर रही. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एनएसएस के नोडल अधिकारी कमल कुमार महतो ने फुटबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता दोनों को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

