जमशेदपुर. एनआइटी जमशेदपुर में आयोजित आइटीएफ वर्ल्ड मार्स्ट्स टेनिस टूर्नामेंट एमटी-200 शनिवार को संपन्न हो गया. इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में रवीन चौधरी विजेता व टीएस गंभीर उपविजेता रहे. 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में संजय कुमार चैंपियन व केएन वेंकटेश उपविजेता बने. 45 वर्ष से अधिक आयु के फाइनल में डॉ जयंत ने जे नेल्सन को मात दी. 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के फाइनल में राहुल चैंपियन बने. प्रीत उपविजेता रहे. मौके पर गौतम सूत्रधार (निदेशक एनआइटी) , कृष्ण कुमार सिंह (अध्यक्ष झारखंड टेनिस संघ), संजेश मोहन ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. विजेताओं के बीच 600 डॉलर की इनामी राशि बांटी गयी. मौके पर विपुल कुमार व विकास हिरानी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

