21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. नवंबर में अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेंगी 25 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें

मौसम को देखते हुए ट्रैक मरम्मत व एनआइ वर्क को पूरा करने में जुटी रेलवे, त्योहार के बाद भी ट्रेनों में रहेगी भीड़, ब्लॉक के कारण यात्रियों को होगी परेशानी

Jamshedpur news.

मौसम में बदलाव को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ट्रैक मरम्मत व नन इंटर लॉकिंग का काम पूरा करने में जुट गयी है. रेलवे के अनुसार आगामी आठ नवंबर से 24 नवंबर तक खड़गपुर रेलमंडल में संचार व सांकेतिक कार्य (एनआइ) का काम होना है. इसे लेकर रेलवे ने नवंबर में अलग-अलग तिथियों में विभिन्न रूटों पर चलने वाली 25 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दी है. वहीं शालीमार से खुलने वाली 19 एक्सप्रेस ट्रेनें सांतरागाछी से खुलेंगी. ट्रेनों के रद्द होने से हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर यात्रियों को सफर करने में परेशानी हो सकती है.

ब्लॉक से छठ के बाद रेल यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलेंत्योहारी सीजन के कारण इन दिनों ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है. छठ महापर्व के बाद भी भीड़ की स्थिति यथावत रहेगी. ट्रेनों में बढ़ने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन की सुविधा दे रही है, जो नाकाफी है. ट्रेनों की स्थिति को देखें, तो छठ महापर्व के बाद भी ट्रेनों में भीड़ बढ़ेगी. वहीं खड़गपुर ब्लॉक में कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. इससे बिहार से आने-जाने वाले यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी होगी.

नवंबर में इन तिथियों में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 8 व 15 नवंबर22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 11 व 18 नवंबर

15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस 10 व 17 नवंबर15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 11 व 18 नवंबर

22853 शालीमार विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 11 व 18 नवंबर22854 विशाखापत्तनम-शालीमार एक्सप्रेस 12 व 19 नवंबर

12882 पुरी-शालीमार गरीब रथ एक्सप्रेस 10, 12, 17, 19 नवंबर12881 शालीमार-पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस 11, 13, 18, 20 नवंबर

02841 शालीमार – चेन्नई सेंट्रल 10 व 17 नवंबर02842 चेन्नई सेंट्रल-शालीमार स्पेशल 12 व 19 नवंबर

20832 संबलपुर – शालीमार महिमागोसाईं एक्सप्रेस 11 नवंबर20831 शालीमार- संबलपुर महिमागोसाईं एक्सप्रेस 12 नवंबर

18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस 11 से 19 नवंबर

18030 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 13 से 21 नवंबर22849 शालीमार – सिकंदराबाद एक्सप्रेस 12 व 19 नवंबर22850 सिकंदराबाद – शालीमार एक्सप्रेस 14 व 21 नवंबर

12151 समरसता सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12, 13, 19 नवंबर12152 समरसता सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14, 15, 21 नवंबर

22641 तिरुवनंतपुरम – शालीमार एक्सप्रेस 13 व 15 नवंबर22642 शालीमार – तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 16 व 18 नवंबर

22804 संबलपुर – शालीमार सुपरफास्ट एक्स 14 व 21 नवंबर

22803 शालीमार – संबलपुर सुपर एक्सप्रेस 15 व 22 नवंबर38033 शालीमार-सांतरागाछी लोकल 13 से 21 व 24 नवंबर

38032 सांतरागाछी – शालीमार लोकल 13 से 22 नवंबर38034 सांतरागाछी – शालीमार लोकल 13 से 22 व 24 नवंबर

12896 पुरी-शालीमार सुपर एक्सप्रेस 13 व 20 नवंबर12895 शालीमार-पुरी सुपर एक्सप्रेस 14 व 21 नवंबर

22213 शालीमार-पटना दुरंतो एक्सप्रेस 14, 17, 19, 21 नवंबर22214 पटना-शालीमार दुरंतो एक्सप्रेस 15, 18, 20, 22 नवंबर

20971 उदयपुर सिटी – शालीमार एक्सप्रेस 15 नवंबर20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 16 नवंबर

02839 शालीमार – पुरी फेयर स्पेशल 16 व 23 नवंबर02840 पुरी-शालीमार स्पेशल 17 व 23 नवंबर

12888 पुरी शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 व 23 नवंबर12887 शालीमार – पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 व 24 नवंबर

12659 नागरकोइल जंक्शन – शालीमार एक्सप्रेस 16 नवंबर12660 गुरुदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 नवंबर18047 शालीमार-वास्को दा गामा अमरावती एक्सप्रेस 17 नवंबर

18048 वास्को-दा-गामा- शालीमार अमरावती एक्सप्रेस 20 नवंबर22836 पुरी शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 नवंबर

22835 शालीमार – पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 नवंबर

12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 से 21 नवंबर12838 पुरी हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 से 22 नवंबर

18046 चरपल्ली-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 19 व 20 नवंबर18045 ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 20 व 21 नवंबर

18410 पुरी-शालीमार श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस 21 व 22 नवंबर18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस 22 व 23 नवंबर

सांतरागाछी से खुलेंगी ये ट्रेनें

12885/ 12886 अरण्यक एक्सप्रेस (23, 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 अक्तूबर, 1, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 22 व 24 नवंबर )

22826 चेन्नई-शालीमार एक्सप्रेस (29 अक्तूबर 12 व 19 नवंबर)

22214 पटना-शालीमार एक्सप्रेस 30 अक्तूबर

18048 वास्को-दा-गामा -शालीमार अमरावती एक्सप्रेस (31 अक्तूबर, 13, 16, 18 व 20 नवंबर)18049 शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस (1, 8, 15 व 22 नवंबर)

18050 बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस (2, 9, 16 व 23 नवंबर)

38305 शालीमार-मेचेदा लोकल (13 से 23 नवंबर तक)12841 शालीमार-चेन्नई एक्सप्रेस (13 से 24 नवंबर तक)

08007 शालीमार-भंजपुर किराया स्पेशल (13, 15, 20 व 22 नवंबर)08008 भंजपुर-शालीमार किराया स्पेशल (15, 17 व 22 नवंबर)

20832 संबलपुर-शालीमार महिमागोसाईं एक्सप्रेस (18 व 23 नवंबर)20831 शालीमार-संबलपुर महिमागोसाईं एक्सप्रेस (19 व 24 नवंबर)12101 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस (18 नवंबर)

12102 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (20 नवंबर)

18410 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस (19 व 20 नवंबर)18409 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस (21 नवंबर)

12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (19 नवंबर)12906 शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (21 नवंबर)

खड़गपुर से खुलेगी सिमिलिपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस

18007 शालीमार- भंजपुर सिमिलिपाल इंटरसिटी (27,28,29 अक्तूबर व 3, 4, 5, 10, 11, 12, 17, 18, 19 व 24 नवंबर)18008 भंजपुर-शालीमार सिमिलिपाल इंटरसिटी (28, 29 व 30 अक्तूबर, 4, 5, 6, 11, 12, 13, 18, 19, 20 व 25 नवंबर)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel