संजीत की पत्नी प्रियंका ने साजिश के तहत शराब में जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या का लगायी है आरोप
Jamshedpur News :
मानगो दाईगुट्टू कावेरी रोड निवासी व टीआरएफ कंपनी के ठेका कंपनी के अनुबंधकर्मी संजीत कुमार उपाध्याय (35 वर्ष) की संदेहास्पद परिस्थिति में हुई मौत के मामले में मानगो थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया है. संजीत की पत्नी प्रियंका कुमारी ने मानगो थाना में संजीत के दोस्त मोहन सिंह, विजेंद्र सिंह, राहुल तिवारी, रमेश, तेज प्रताप सिंह, आकाश कुमार और अन्य के खिलाफ साजिश के तहत शराब में जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या करने का आरोप लगायी है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस संजीत के दोस्तों का पता लगा रही है. सूचना है कि सभी फिलहाल घर से भागे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में अलग-अलग बिंदु पर छानबीन कर रही है. हालांकि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा.बता दें कि शनिवार की रात संजीत ने पत्नी को फोन कर नरेंद्र सिंह के घर जन्मदिन पार्टी में जाने की बात कही थी. देर रात पत्नी को बताया गया कि संजीत ने काफी शराब पी ली है. संजीत के बड़े भाई रंजीत को भेज दें. रंजीत देर रात संजीत को घर ले आया. सुबह जब परिवार के लोगों ने देखा कि उसका हाथ-पैर ठंडा हो गया है, तो आनन-फानन में टीएमएच ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

