जमशेदपुर. कांड्रा स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड की ओर से कर्मचारियों के लिए बड़ा हरिहरपुर मैदान आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट महादेव प्रीमियर लीग (एमपीएल) शनिवार को संपन्न हो गया. बड़ा हरिहरपुर ब्लास्टर्स ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में रामचंद्रपुर रॉयल्स को सात विकेट से हराकर महादेव प्रीमियर लीग (एमपीएल) टेनिस बॉल क्रिकेट के छठे संस्करण का खिताब अपने नाम किया. रामचंद्रपुर रॉयल्स के सचिन टुडू को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने. रामचंद्रपुर रॉयल्स के ही सुमित महतो एमपीएल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ बने. फाइनल में धमाकेदर बल्लेबाजी करने वाले मुकेश कुमार प्लेयर ऑफ़ फाइनल रहे. मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा विजेता टीम के खिलाड़ियों पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

