नियमित रूप से एमडीटी दवा का सेवन करने से कुष्ठ रोग ठीक हो सकता है
Jamshedpur News :
नालसा दिल्ली व झालसा रांची के निर्देश पर सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल के निर्देशानुसार सेवा आश्रम, बर्मामाइंस में एक स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार पांडा ने कहा कि सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिले. कुष्ठ रोग की जल्द पहचान कर इलाज कराने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है. कुष्ठ रोगियों को भी सामान्य जीवन जीने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर कुष्ठ रोग को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्प लेना होगा. कुष्ठ रोग नियमित रूप से एमडीटी दवा का सेवन करने से यह बिल्कुल ठीक हो सकता है. कुष्ठ रोग के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत है. कुष्ठ रोगियों के प्रति नजरिया बदलते हुए उन्हें भी समाज की मुख्यधारा में लाने की जरूरत है. कार्यक्रम में जिला कुष्ठ कल्याण समिति के महामंत्री मो. जैनुद्दीन, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ राजीव लोचन महतो, जवाहर राम पासवान, बृहस्पति, संतोष सेठ, अंबिका महतो, गोपाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

