7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव में मिली लीड को पूर्वी विधानसभा में दोहराना है : सुधांशु ओझा

भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि पूर्वी, पश्चिमी, जुगसलाई और पोटका में भाजपा का परचम लहराना प्राथमिकता में है. यहां हर हाल में लोकसभा चुनाव के दौरान मिली बंपर लीड वाले प्रदर्शन को दोहराना भाजपा संगठन की प्राथमिकता रहेगी.

भाजपा की जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा 17 को

लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले 6 बूथ कमेटी, 10 बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता होंगे सम्मानित : दिनेश कुमार

जमशेदपुर :

भाजपा ने विजय संकल्प सभा को लेकर विधानसभा वार तैयारियां तेज कर दी है. कार्यक्रम के कोल्हान प्रभारी दिनेश कुमार लगातार बैठक आयोजित कर रहे हैं. शुक्रवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के संयोजक संजीव सिंह की अध्यक्षता में बिरसानगर अंतर्गत शकुंतला उद्यान भवन में भाजपा की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से विजय संकल्प सभा के कोल्हान प्रभारी दिनेश कुमार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कार्य योजना और पार्टी निर्देशित कार्यक्रम की जानकारी दी.भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि पूर्वी, पश्चिमी, जुगसलाई और पोटका में भाजपा का परचम लहराना प्राथमिकता में है. यहां हर हाल में लोकसभा चुनाव के दौरान मिली बंपर लीड वाले प्रदर्शन को दोहराना भाजपा संगठन की प्राथमिकता रहेगी.दिनेश कुमार ने बताया कि 17 जुलाई को भाजपा की पूर्वी विधानसभा स्तरीय विजय संकल्प सभा से चुनावी तैयारियों का शंखनाद होगा. लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले प्रत्येक मंडल के 6 बूथ कमेटी और विधानसभा स्तर पर 10 बूथ अध्यक्ष एवं कमेटी के कार्यकर्ता विजय संकल्प सभा में सम्मानित होंगे. सम्मान जमशेदपुर सांसद सहित प्रदेश स्तरीय भाजपा नेताओं द्वारा दिया जायेगा. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण को बूथ स्तर पर आयोजित करने को कहा. बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष अभय सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, गुंजन यादव, मिथिलेश सिंह यादव सहित कई उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel