जमशेदपुर. झारखंड शोरिन रियू मतस्युब्यासी कराटे डू एसोसिएशन की मेजबानी में शनिवार से जैन भवन, साकची में छठी ओपन कराटे चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता में ओडिशा, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड के लगभग 100 कराटेकार हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता का उद्घाटन जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया. मौके पर आयोजन समिति के चेयरमैन विकास सिंह, ऑर्गेनाइजिंग डायरेक्टर राजीव सिंह, समाजसेवी नीरज सिंह और जितेंद्र कुमार शर्मा मौजूद थे. टूर्नामेंट का समापन रविवार को होगा. प्रतियोगिता में बालक व बालिका दोनों वर्गों में स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

